बुधवार, 11 सितंबर 2019

श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य, भागवत कथा प्रथम अध्याय देवर्षि नारद की भक्ति से भेंट

श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य, प्रथम अध्याय देवर्षि नारद की भक्ति से भेंट by Pandit Pradeep Pandey 9871030464 https://youtu.be/3-5GQkxaNAI https://goo.gl/maps/NDYdYv1RBut

#श्रीमद्भागवत #कथा का #महात्म्य, #भागवत #कथा #प्रथम #अध्याय #देवर्षि #नारद की #भक्ति से #भेंट

#सच्चिदानंदस्वरुप भगवान #श्रीकृष्ण को हम नमस्कार करते हैं जो जगत की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश के हेतु तथा आध्यात्मिक, आधिदैविक और आधिभौतिक तीनों प्रकार के #तापों का नाश करने वाले हैं। यह श्रीमद् भागवत कथा #देवताओं को भी दुर्लभ है तभी #परीक्षित जी की सभा में #शुकदेव जी ने कथामृत के बदले में अमृत #कलश नहीं लिया। #ब्रह्मा जी ने सत्यलोक में #तराजू बाँध कर जब सब साधनों, व्रत, यज्ञ, ध्यान, तप, मूर्तिपूजा आदि को तोला तो सभी साधन तोल में हल्के पड़ गए और अपने #महत्व के कारण #भागवत ही सबसे भारी रहा।

अपनी #लीला समाप्त करके जब श्री #भगवान निज #धाम को जाने के लिए उद्यत हुए तो सभी भक्त #गणों ने प्रार्थना कि- हम आपके बिना कैसे रहेंगे तब श्री #भगवान ने कहा कि वे श्रीमद् भागवत में #समाए हैं। यह #ग्रन्थ शाश्वत उन्हीं का स्वरुप है। पठन-पाठन व #श्रवण से तत्काल #मोक्ष देने वाले इस #महाग्रंथ को सप्ताह-विधि से श्रवण करने पर यह निश्चय ही #भक्ति प्रदान करता है।

#श्रीमदभागवत कथा का #महात्म्य प्रथम #अध्याय, #भागवत महात्म्य #श्लोक, #सम्पूर्ण भागवत कथा pdf, श्रीमद् #भागवत कथा #हिंदी में, भागवत कथा का पहला #दिन, भागवत कथा #सुनाओ, भागवत #दृष्टांत, श्रीमद् भागवत कथा #वीडियो, श्रीमद् भागवत कथा #प्रवचन, श्रीमदभागवत कथा का #महात्म्य, प्रथम अध्याय #देवर्षि नारद की #भक्ति से भेट



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें