शनिवार, 30 मार्च 2019

गरुण पुराण तृतीय अध्याय, सुनिए यमलोक जाकर कैसा दंड भोगता है.

गरुण पुराण तृतीय अध्याय की कथा, सुनिए पापी यमलोक जाकर कैसी यातनाएँ भोगता है. What Punishment You Get In Yamlok by Pandit Pradeep Pandey 9871030464 https://youtu.be/jV3aUOFHYIE
#गरुण #पुराण #तृतीय #अध्याय की #कथा #सुनिए #पापी #यमलोक #जाकर #कैसी #यातनाएँ #दंड #भोगता है. What #Punishment You #Get In #Yamlok #Garun #Puran #ki #Katha #Tritiyo #Adhyay
#पापी यमलोक जाकर कैसी #यातना भोगता है
#गरुड़ जी ने कहा – हे #केशव ! #यम मार्ग की #यात्रा पूरी कर के यम के #भवन में जाकर पापी किस प्रकार की #यातना को #भोगता है? वह मुझे बतलाइए।
#श्रीभगवानुवाच
श्री
#भगवान बोले – हे #विनता के पुत्र गरुड़् मैं #नरक यातना को आदि से अन्त तक कहूँगा, सुनो। मेरे द्वारा नरक का #वर्णन किये जाने पर उसे सुनने मात्र से ही तुम काँप उठोगे। हे #कश्यप नन्दन #बहुभीतिपुर के आगे #चौवालीस योजन में फैला हुआ #धर्मराज का विशाल पुर है। हाहाकार से परिपूर्ण उस पुर को देखकर पापी #क्रन्दन करने लगता है। उसके क्रन्दन को सुनकर #यमपुर में विचरण करने वाले यम के #गण – द्वारपाल – के पास जाकर उस पापी के विषय में बताते हैं। धर्मराज के द्वार पर सर्वदा #धर्मध्वज नामक #प्रतीहार स्थित रहता है। वह द्वारपाल जाकर #चित्रगुप्त से उस प्राणी के शुभ और अशुभ कर्म को बताता है। उसके बाद चित्रगुप्त भी उसके #विषय में धर्मराज से #निवेदन करते हैं।
गरुड़ पुराण
#सम्पूर्ण कथा, गरुड़ पुराण #सुनाइए, गरुड़ पुराण #अध्याय 3, यमलोक #वीडियो, मरने के बाद #आत्मा कब तक भटकती है, #मरने के बाद की #ज़िन्दगी, गरुड़ पुराण मृत्यु के बाद का #सफ़र, मृत्यु के बाद का #सत्य, #पापियों के यम मार्ग का वर्णन, गरुड़ #पुराण अध्याय 3, गरुड़ पुराण के अध्याय, #जानिए मरने के कितने दिन के बाद #आत्मा पहुंचती है, मरने के 47 दिन बाद आत्मा पहुंचती है #यमलोक, What #Punishment You Get In #Yamlok, आत्मा #यमलोक तक किस प्रकार जाती है, #पृथ्वीलोक से यमलोक तक की #यात्रा, यमलोक से क्यों #वापस आती है आत्मा, गरुण पुराण #तृतीय #अध्याय की #कथा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें